IMG-20251118-WA0014

 

कैराना। राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को गांव झाड़खेड़ी में द न्यू हाइट्स एकेडमी की कृषि भूमि से जुड़े विवाद का मौके पर निस्तारण कराया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में विवाद को सुलझाया और विद्यालय प्रबंधन को भूमि के उपयोग का अधिकार वैध बताया।

राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में पहुँची टीम ने विद्यालय की ओर से प्रस्तुत भूमि खरीद संबंधी दस्तावेजों का अवलोकन किया, जिन्हें पूर्ण रूप से सही पाया गया। टीम ने अपनी मौजूदगी में विवादित कृषि भूमि की जुताई कराई, ताकि विद्यालय प्रबंधन भूमि का उपयोग सुचारु रूप से कर सके।

अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी ने भूमि उपयोग में बाधा डालने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार, लेखपाल लवकेश तंवर, चौकी प्रभारी एसआई विपिन शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

लेखपाल लवकेश तंवर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। बताया गया कि द न्यू हाइट्स एकेडमी ने झाड़खेड़ी निवासी एक व्यक्ति से कृषि भूमि खरीदी थी, जिस पर विक्रेता के परिवारजन आपत्ति जता रहे थे। इसी विवाद को लेकर 30 मई और 15 अगस्त को विद्यालय प्रबंधनकर्ता नौशाद अली और शहजाद सिद्दीकी पर हमला भी किया गया था, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई थीं। उस समय पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!