शामली, 18 नवम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के निर्देशन में मंगलवार को जनपदभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत #ShamliPolice द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंक व एटीएम का निरीक्षण किया गया।
चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बैंक प्रबंधकों, सुरक्षा कर्मियों और ग्राहकों से बातचीत कर सुरक्षा इंतज़ामों की जानकारी ली। उन्होंने बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों, अलार्म सिस्टम और गार्ड ड्यूटी की स्थिति की भी जांच की।
एसपी शामली द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि बैंक और एटीएम के आस-पास नियमित गश्त बढ़ाई जाए, ताकि असामाजिक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस अभियान का उद्देश्य त्योहारों व वर्षांत के दौरान बढ़ी हुई आमदनी और लेनदेन को देखते हुए बैंकिंग क्षेत्रों की सुरक्षा को मजबूत करना तथा जनता में जागरूकता बढ़ाना है।