Oplus_131072

 

शामली। मंगलवार, दिनांक 18 नवम्बर 2025 को एडीशनल पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुमित शुक्ला ने साप्ताहिक मंगलवार परेड के दौरान पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने न्यू पुलिस लाइन परिसर, आरटीसी बैरक, भोजनालय तथा अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान एडीशनल एसपी शुक्ला ने cleanliness, अनुशासन और बेहतर खानपान व्यवस्था को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को विभागीय अनुशासन का पालन करते हुए जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार रखने पर जोर दिया।

 

शुक्ला ने कहा कि नियमित निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण और सुविधा उपलब्ध हो, जिससे उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि हो सके। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में परेड का आयोजन भी शारीरिक दक्षता और अनुशासन के मानकों के अनुसार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!