20251118_160526

 

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने आज दिनांक 18 नवम्बर 2025 को पुलिस रिज़र्व लाइन्स में क्रिटिकल कॉरिडोर रोड सेफ़्टी टीम की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

 

एसएसपी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार सहारनपुर जिले में क्रिटिकल कॉरिडोर रोड सेफ़्टी टीम का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु और गंभीर चोटों की संख्या में प्रभावी कमी लाना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के चिन्हित क्रिटिकल रूट्स, ब्लैक स्पॉट्स एवं दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों पर विशेष सतर्कता रखते हुए सतत कार्यवाही सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान एसएसपी ने टीम को स्पष्ट निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी मैदानी स्तर पर सतर्कता बढ़ाएं। ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाने, नशे में ड्राइविंग जैसे कारणों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। साथ ही दुर्घटना स्थलों का ‘स्पॉट एनालिसिस’ कर जरूरी सुधारात्मक उपाय तत्काल लागू करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि रिफ्लेक्टर, साइनेज, बैरिकेडिंग और नाइट विजिबिलिटी से संबंधित सुरक्षा मानकों का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए। एसएसपी ने यह भी बताया कि जागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा ताकि आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न हो।

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि निर्धारित कार्ययोजना को समयबद्ध और परिणामोन्मुख तरीके से लागू किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि क्रिटिकल कॉरिडोर रोड सेफ़्टी टीम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत कर जन-हानि को न्यूनतम करना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!