IMG-20251117-WA0038

 

सरदार पटेल ने आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में बांधकर वास्तविक अखंड भारत की नींव रखी:  प्रदीप चौधरी 

कैराना। गांव बुच्चाखेड़ी स्थित रेवती सिंह कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों को साकार करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिना गोली चलाए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और अनुच्छेद 35ए को हटाकर सरदार पटेल के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारे को साकार किया है।

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आजाद भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सुरेश राणा ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया और कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकारें राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में बांधकर वास्तविक अखंड भारत की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए देश को प्रगति के मार्ग पर ले जा रहे हैं।

इस अवसर पर भाजपा नेता रमेश गौड़ कश्यप, तेजेंद्र निर्वाल, अनिल चौहान, मनीष चौहान सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।

इसी क्रम में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने यूनिटी मार्च (एकता पदयात्रा) का आयोजन किया। पदयात्रा का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने शामली बस स्टैंड के निकट कलस्यान चौपाल से किया। यात्रा में कार्यकर्ता तिरंगा और पार्टी का झंडा लेकर चल रहे थे तथा सरदार पटेल की तस्वीरों वाले बैनर और फ्लैक्स थामे हुए थे।

कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई पदयात्रा का पहला पड़ाव गांव झाड़खेड़ी में हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने एकता और अखंडता के संकल्प दोहराए। इसके पश्चात यात्रा पुनः शुरू होकर बुच्चाखेड़ी स्थित रेवती सिंह कन्या इंटर कॉलेज मैदान में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर गुरदीप चौधरी, यात्रा प्रभारी रामजीलाल कश्यप, कैराना मंडलाध्यक्ष अतुल मित्तल, शिवेंद्र सिंह, शक्ति सिंघल एडवोकेट, भूपेंद्र शर्मा, नेत्रपाल चौहान एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!