कैराना (शामली)। कस्बे में कानून-व्यवस्था कायम रखते हुए गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर बुलेट सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, इमामगेट चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल मोनू दहिया ने कोतवाली कैराना पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे वह हेड कांस्टेबल नितिन के साथ कस्बे में गश्त कर रहे थे। इस दौरान जब वे दिल्ली दरबार होटल के सामने पहुंचे, तो सड़क किनारे दो युवक बुलेट बाइक पर बैठे हुए थे। उनमें से एक युवक जानबूझकर तेज रफ्तार में बाइक की रेस देकर पटाखों जैसी आवाजें निकाल रहा था।
उसी समय उसी मार्ग से एक शादी की बारात गुजर रही थी, जिसमें एक चौपहिया वाहन में दूल्हा बैठा था। पुलिसकर्मियों ने शोर मचा रहे बुलेट सवारों को रोकने का इशारा किया। आरोप है कि रुकने के बजाय दोनों युवकों ने जान से मारने की नीयत से बाइक से पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। इस हमले में हेड कांस्टेबल नितिन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि मामले में दो अज्ञात युवकों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।