शामली। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन0पी0 सिंह के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से शामली पुलिस ने रविवार को जनपद के प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गों, चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर सघन पैदल गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस टीमों ने बाजारों में दुकानदारों व वहां आने-जाने वाले नागरिकों से संवाद किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की व्यापक जांच की गई। अधिकारी स्तर पर सभी थानों को सतर्क रहने तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
एसपी शामली श्री एन0पी0 सिंह ने कहा कि जिले में शांति, कानून व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित गश्त एवं निगरानी से अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा।
पुलिस की इस कार्रवाई से जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और व्यापारी वर्ग ने भी पुलिस की मुहिम की सराहना की है।