झिंझाना, शामली। नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अंतर्गत झिंझाना थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने सोमवार को एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध चरस बरामद की।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त से 120 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर पुलिस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
थाना प्रभारी झिंझाना ने बताया कि “ऑपरेशन सवेरा” के तहत क्षेत्र में लगातार गश्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है। अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाना और मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करना है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।