IMG-20251117-WA0007

 

कैराना। कस्बे में पटाखा छुड़ा रही बुलेट का पीछा करना दो पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया। रविवार को दिल्ली दरबार होटल के निकट बुलेट सवार युवक ने पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों पुलिसकर्मी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। इनमें हेड कांस्टेबल नितिन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, इमामगेट चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल नितिन और मोनू कस्बे में बाइक पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि मुख्य मार्ग पर एक युवक मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट से तेज आवाज में पटाखे छुड़ा रहा था। पुलिसकर्मियों को देखकर युवक बुलेट लेकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया और दिल्ली दरबार होटल के पास बाइक सामने लगाकर रोकने की कोशिश की। इसी दौरान युवक ने दुस्साहसिक कदम उठाते हुए पुलिस बाइक में तीव्र गति से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पुलिसकर्मी सड़क पर दूर जा गिरे। हेड कांस्टेबल नितिन के सिर में गंभीर चोट आई और दाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ। साथी सिपाही मोनू को भी चोटें आई हैं। घायल पुलिसकर्मी को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक एक बारात में शामिल होने के लिए कस्बे में आया था और घटना के बाद बुलेट समेत फरार हो गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि मामला संज्ञान में है। आरोपी बुलेट चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और टीमों को संभावित स्थलों पर दबिश दी जा रही है।

पटाखा बुलेट से परेशान कस्बावासी

स्थानीय लोगों का कहना है कि मॉडिफाइड साइलेंसर वाली पटाखा बुलेट से कस्बे का माहौल लगातार खराब हो रहा है। कई युवक रोजाना मुख्य मार्गों व गली-मोहल्लों में बिना डर धमाके करते हुए निकलते हैं। यहां तक कि कोतवाली के सामने से भी यह सिलसिला जारी रहता है। लोगों का आरोप है कि पुलिस की नरमी के कारण ऐसे युवकों के हौसले बुलंद हैं।

सप्ताह भर पहले भी हुई थी पुलिस पर रोकथाम के दौरान मारपीट

गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व किलागेट चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर बाजार में युवक ने हमला कर दिया था। इस घटना में आरोपी ने पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी थी और चौकी प्रभारी से अभद्रता की थी। उस आरोपी को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। ताजा घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था और पुलिस की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!