IMG-20251116-WA0032

 

अजय राय ने घायलों को 25-25 लाख और मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ की सहायता राशि देने की मांग की!

कैराना। दिल्ली के लालकिले के निकट 10 नवंबर को हुए विस्फोट में घायल युवक अमन के परिजनों से रविवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने मुलाकात की। कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा पहुंचे अजय राय ने घायल युवक की माँ से बातचीत कर परिवार की स्थिति की जानकारी ली और घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी।

 

प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विस्फोटक सामग्री मिलने के बावजूद सरकार ने समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए, जिसके चलते यह बड़ी घटना घटित हुई। अजय राय ने मृतक आश्रितों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, साथ ही घायलों को 25-25 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान कर उनके उपचार की पूर्ण व्यवस्था करने की मांग की।

कांग्रेस नेता इसके पश्चात झिंझाना के लिए रवाना हो गए, जहाँ उन्होंने विस्फोट में घायल हुए एक अन्य युवक नोमान के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान, शमशीर खान, आलम चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हालांकि, कैराना दौरे के दौरान एक अन्य मुद्दा भी चर्चा का विषय बन गया। कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अजय राय से पार्टी के वरिष्ठ दिवंगत नेता अब्दुल हफीज के निवास पर जाने का आग्रह किया। बताया जाता है कि अजय राय ने समयाभाव का हवाला देते हुए वहाँ न जाने की बात कही और सीधे झिंझाना के लिए रवाना हो गए। इससे मरहूम अब्दुल हफीज के समर्थकों में नाराजगी फैल गई। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष के रवैए पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अब्दुल हफीज ने करीब 35 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य किया था, ऐसे में अजय राय का उनके घर न जाना खेदजनक है। इस दौरान नदीम अली, सलमान समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!