20251114_232849

 

अनुशासन, समर्पण और उपलब्धियों की मिसाल—दीप्ति शर्मा ने प्रदेश की बेटियों को दिया नया संकल्प!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार का दिन विशेष रहा, जब अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एवं पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुश्री दीप्ति शर्मा का शानदार स्वागत एवं सम्मान किया गया। यह अवसर पूरे यूपी पुलिस परिवार के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक बन गया।

 

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और दीप्ति शर्मा के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दीप्ति का अनुशासन, प्रतिबद्धता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हासिल की गई उपलब्धियाँ प्रत्येक पुलिसकर्मी और प्रदेश की हर बेटी के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। डीजीपी ने उन्हें “प्रतिभा और परिश्रम का सुंदर संगम” बताया, जिसने खेल और सेवा—दोनों क्षेत्रों में आदर्श स्थापित किया है।

कार्यक्रम के दौरान आईजी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने विस्तृत प्रस्तुति देते हुए दीप्ति शर्मा के शुरुआती संघर्ष, भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उनकी अहम भूमिका, निर्णायक मैचों में प्रदर्शन, विश्व कप अभियानों में उनके योगदान और निरंतर प्रगति का भावनापूर्ण वर्णन किया। उनके संबोधन के दौरान पूरा सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा।

दीप्ति शर्मा ने अपने उद्बोधन में उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की खेल-प्रोत्साहन नीतियों और स्पोर्ट्स कोटा व्यवस्था ने खिलाड़ियों को न केवल अवसर प्रदान किए हैं, बल्कि वर्दी में गौरवपूर्ण सेवा का सम्मान भी दिलाया है।

कार्यक्रम का सबसे उत्साहजनक और भावुक क्षण तब सामने आया जब पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने दीप्ति से सवाल-जवाब किए। बच्चों के उत्साह और दीप्ति के स्नेहपूर्ण उत्तरों ने वहां उपस्थित सभी को प्रभावित किया। उनके अनुभवों ने युवा पीढ़ी में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया, मानो एक विश्वविजेता साकार रूप में उन्हें प्रेरणा दे रही हो।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, खेल विभाग के प्रतिनिधि, पुलिस कर्मी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे समारोह में अनुशासन, सौहार्द और गर्व की भावना झलकती रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!