शामली। अपराध नियंत्रण एवं जनपद में कानून–व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से नवागत अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शामली सुमित शुक्ला ने शुक्रवार को रात्रि में थाना कोतवाली शामली के प्रभारी निरीक्षक के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त किया। एएसपी ने बाजार, मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा पुलिसकर्मियों को सतर्कता और विनम्रता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
पैदल गश्त के दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य लक्ष्य जनसुरक्षा सुनिश्चित करना और समाज में कानून का सम्मान बनाए रखना है। उन्होंने थाना स्तर पर लंबित मामलों की समीक्षा और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सक्रिय पुलिसिंग पर बल दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक के इस निरीक्षण को जनता ने सकारात्मक रूप से लिया। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि ऐसे गश्त से न केवल पुलिस की उपस्थिति का अहसास होता है, बल्कि अपराधियों में भी कानून का डर बना रहता है।