IMG-20251114-WA0030

 

कैराना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत कैराना क्षेत्र में मतदाता सत्यापन, पात्रता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का कार्य तेजी से जारी है। अभियान के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर नागरिकों का सत्यापन कर रहे हैं और उन्हें संबंधित फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं।

एसआईआर का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में किसी पात्र मतदाता का नाम छूट न जाए। चार नवंबर से प्रारंभ हुए इस अभियान में शामली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद चौहान ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

कैराना क्षेत्र में बीएलओ दिनभर शिक्षण कार्य के बाद भी देर शाम तक घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को एसआईआर प्रक्रिया की जानकारी दे रहे हैं। वे नागरिकों के दस्तावेजों का सत्यापन कर उन्हें आवश्यक फॉर्म भरने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कस्बे के मोहल्ला खैलकलां के बीएलओ शमीम हसन भी अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर पहुंचकर गणना पत्र वितरित कर रहे हैं और लोगों को मतदाता सूची पुनरीक्षण की महत्ता समझा रहे हैं।

तहसीलदार कैराना अर्जुन चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत यह अभियान पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित हो रहा है। बीएलओ नागरिकों को गणना पत्र वितरित करने के साथ यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि समस्त योग्य मतदाता सूची में सम्मिलित हो सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!