पंडित नेहरू के आदर्शों पर चली प्रेरक बातें, प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया कौशल
कैराना। नगर एवं क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
टीचर्स कॉलोनी स्थित डीके कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा तीन से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए अंताक्षरी प्रतियोगिता रखी गई। बच्चों ने अपने हुनर और संगीत ज्ञान से वातावरण को आनंदमय बना दिया। इस दौरान पंडित नेहरू के जीवन और उनके बच्चों के प्रति प्रेम पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार सेन ने पंडित नेहरू को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। उन्होंने कहा कि नेहरू जी का जीवन सत्यनिष्ठा, समर्पण और आत्मस्वीकार का प्रतीक था, जिनसे आज की पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए। वहीं, विद्यालय प्रबंधक संजीव कुमार गोयल ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विद्यालय की डायरेक्टर दीपका गोयल के साथ शिक्षिका गीता रानी, अवनीश सैनी, श्रीपाल सिंह, जगदीश चौहान, मनीष थालिया, आरती शर्मा, पारुल शर्मा, अंकिता सैनी और संजना सैनी सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।
वहीं, कस्बे के द न्यू हाइट्स एकेडमी और भास्कर इंटरनेशनल स्कूल में भी बाल दिवस के उपलक्ष्य में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से पंडित नेहरू के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और ‘चाचा नेहरू’ के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।