
आईटीआई केंद्र पर ठगी का आरोप छात्र से वसूले हजारों रुपये, न पढ़ाई कराई न परीक्षा दिलाई!
स्कॉलरशिप का लालच देकर फंसा छात्र, अब बोला “मेरी फीस लौटाओ, शिक्षा से किया खिलवाड़”

कांधला। कस्बा निवासी एक आईटीआई छात्र ने कैराना मार्ग स्थित निजी आईटीआई केंद्र के पदाधिकारियों पर ठगी, फर्जीवाड़े और शिक्षा से वंचित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र का कहना है कि न केवल उससे फीस वसूली गई बल्कि स्कॉलरशिप का झांसा देकर उसका भविष्य भी अंधकार में डाल दिया गया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।कस्बा निवासी युवक फारूक ने बताया कि उसने वर्ष 2023 में चार वर्षीय कोर्स के लिए उक्त आईटीआई में दाखिला लिया था। संस्था के पदाधिकारियों ने उसे 28 हजार रुपये फीस बताई, जिसमें से प्रथम वर्ष की सात हजार रुपये राशि जमा की गई थी। एडमिशन के समय उसे स्कॉलरशिप दिलाने का लालच भी दिया गया था।छात्र का आरोप है कि प्रथम वर्ष के दौरान उसका परीक्षा नहीं कराया गया और दूसरे वर्ष में न तो उसे क्लास में बैठने दिया गया और न ही कोई एग्जाम दिलाया गया। जब फारूक गुरुवार को आईटीआई पहुंचा तो वहां कार्यरत स्टाफ ने उसे चौंकाते हुए बताया कि उसका इस आईटीआई में कोई एडमिशन ही नहीं है और उसका नाम किसी दूसरी आईटीआई में दर्शाया गया है।पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया कि आईटीआई प्रबंधन ने उसकी शिक्षा से खिलवाड़ करते हुए जमा धनराशि हड़प ली। उसने पुलिस से अपनी राशि वापस दिलाने और दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।