
बाइक की साइड लगने पर महिला ने किया हंगामा, माफी मांगने पर शांत हुआ मामला
कांधला। कस्बे के रेलवे मार्ग स्थित बड़ी नहर पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पैदल जा रही एक महिला को बाइक सवार की साइड लग गई। मामूली टक्कर के बाद महिला ने मौके पर जमकर हंगामा कर दिया। घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गांव जसाला निवासी सुभाष बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से कस्बे की ओर आ रहा था। जैसे ही वह बड़ी नहर पुल पर पहुंचा, तभी कस्बा निवासी महिला हिना को उसकी बाइक की साइड लग गई। इससे नाराज महिला ने पुल पर ही हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।काफी देर तक चले हंगामे के बाद बाइक सवार ने महिला से माफी मांगी, जिसके बाद मामला शांत हुआ। घटना के बाद से यह मामला पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।