
शादी समारोह में बैंड बाजे को लेकर भिड़े दो पक्ष, महिला गंभीर रूप से घायल
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में बुधवार की रात एक शादी समारोह के दौरान बैंड बाजे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों पक्षों ने थाने पर पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार, गांव सुन्ना निवासी कृष्णपाल के यहां शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। समारोह में बैंड बाजे के साथ युवा नाच-गाना कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के मोईन व उसके परिवार के लोगों ने शोर-शराबे का विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान विवाद बढ़ने पर कृष्णपाल पक्ष के लोगों ने मोईन के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और एक महिला के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। घायल महिला को आनन-फानन में नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों पक्षों ने थाने पर पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है।थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि यह मामला आपसी कहासुनी का था। गांव के सामाजिक लोगों की मध्यस्थता में दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया है और कार्रवाई से इनकार किया है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में गश्त बढ़ा दी है।