
दो पक्षों में खूनी संघर्ष,आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज
कांधला। कस्बे में बुधवार की शाम आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने महिला की तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज किया है।कस्बा निवासी नंदिनी पत्नी अंकुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोसी मोनू, शौक, मोहित, काला, अभिषेक एवं विशाल उससे रंजिश रखते हैं। आरोप है कि बुधवार की शाम सभी आरोपी हाथों में लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस गए और उसके पति अंकुर व सास राधा को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।हंगामा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गुरुवार को पुलिस ने नंदिनी की तहरीर पर सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि अभियोग दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच जारी है, और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।