
महिला की संदिग्ध मौत,पुलिस जांच में जुटी
कांधला। थाना क्षेत्र के कस्बा एलम में बुधवार की रात एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की।जानकारी के अनुसार, मृतका आशा (25 वर्ष) पुत्री वेदपाल निवासी गांव वाजिदपुर, कोतवाली बड़ौत (बागपत) की शादी 26 फरवरी 2023 को आकाश पुत्र राजेश निवासी एलम, थाना कांधला के साथ हुई थी। बताया गया कि महिला का पति हैदराबाद में नौकरी करता है।बुधवार की रात ससुराल पक्ष के लोगों ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतका के पिता वेदपाल ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी पुत्री की हत्या दहेज की मांग पूरी न होने पर की गई है। उन्होंने पति आकाश, सास कमलेश और ननद मनीषा पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि, “मामला प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर प्राप्त हुई है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”