
दिल्ली धमाके के बाद हाई अलर्ट पुलिस ने संभाली सुरक्षा की कमान एसपी एनपी सिंह के आदेश पर थाना क्षेत्र में चला सघन चेकिंग अभियान
कांधला (शामली), राजधानी दिल्ली में हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से सतर्क मोड में आ गई है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसी क्रम में शामली पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह के निर्देशन में जिलेभर की पुलिस चौकन्नी हो गई है। हर थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।इसी के तहत कांधला थाना प्रभारी सतीश कुमार नें बुधवार को पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के एल्म मार्ग पर पहुंचे और सघन वाहन चेकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान मुख्य मार्गों और सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी कर सभी आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच शुरू कर दी गई। पुलिस कर्मियों ने प्रत्येक वाहन को रोककर उसकी डिक्की, सीटों के नीचे, बैगों और अन्य संदिग्ध हिस्सों की बारिकी से जांच की।चेकिंग के दौरान पुलिस ने न केवल वाहनों के कागजातों की जांच की, बल्कि चालकों और यात्रियों के पहचान पत्र तथा आधार कार्ड तक का सत्यापन किया। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर तत्काल निगरानी रखी जा रही है।थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि दिल्ली विस्फोट के बाद जिलेभर में सुरक्षा के दृष्टिगत यह अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि “जनता की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। कोई भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।”पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिले में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी की गई है। बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा खुफिया विभाग भी पूरी तरह सक्रिय है और संभावित संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समय में पुलिस की तत्परता से आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ती है।एसपी शामली एनपी सिंह ने कहा “राजधानी दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे जनपद में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार चेकिंग करते रहें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।”इस दौरान कांधला थाना पुलिस टीम में उपनिरीक्षक, और सिपाही शामिल रहे। देर रात तक पुलिस का यह अभियान जारी रहा।
पुलिस अपील:
जनपद के सभी नागरिक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें।