
दो पक्षों में खूनी झड़प, महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल
कांधला। कस्बे के मोहल्ला घोलान में बुधवार को दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया। बताया गया है कि मोहन पक्ष और रजनीश पक्ष के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चल गए। झड़प में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए, जिनमें रजनीश पक्ष की महिला राधा और मोहन पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद राधा की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सूचना मिलते ही कांधला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीरें प्राप्त हुई हैं। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात किया और देर शाम तक गश्त जारी रखी। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी कहासुनी हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की पुनः अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।