
प्रतिबंधित शराब व लाखों की नकदी के साथ तस्कर गिरफ्तार,
कांधला पुलिस ने मंगलवार की शाम मुखबिर की सटीक सूचना पर गांव भभीसा स्थित शराब के ठेके पर छापा मारकर एक शराब तस्कर को प्रतिबंधित शराब और लाखों रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ठेका संचालिका सहित पकड़े गए तस्कर के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार, मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि भभीसा स्थित शराब के ठेके पर एक व्यक्ति प्रतिबंधित शराब की तस्करी करने की फिराक में है। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार अपनी टीम के साथ ठिकाने पर पहुंचे और मौके से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया।तलाशी लेने पर पुलिस ने आठ बोतल प्रतिबंधित शराब, छह पव्वे और दो लाख तेईस हजार तीन सौ साठ रुपये की नकदी बरामद की। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अजय कुमार वर्मा उर्फ मोनू पुत्र सतीश निवासी मोहल्ला रायजादगान, कांधला बताया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से ठेका संचालिका कुसुम पत्नी विक्रम निवासी मुंडीखेड़ी, जनपद सहारनपुर को प्रतिबंधित शराब सप्लाई करता आ रहा था।थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्कर से बड़ी मात्रा में शराब और नगदी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है, वहीं ठेका संचालिका कुसुम की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी।