
“ना बुलेट मिली, ना रुपये तो दे दिया तीन तलाक!दहेज लोभियों की करतूत से मचा हड़कंप
शादी का रिश्ता बना शर्म का तमाशा पीड़िता बोली, मारपीट कर घर से निकाला, पुलिस अब दहेजखोरों की तलाश में
कांधला। दहेज के लालच में इंसानियत को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में एक विवाहिता को इसलिए घर से निकाल दिया गया क्योंकि वह अपने मायके से बुलेट बाइक और एक लाख रुपये नहीं ला सकी। पति ने गुस्से में “तीन तलाक” बोलकर रिश्ता तोड़ दिया और ससुरालियों ने भी पीड़िता की जमकर पिटाई कर दी।पीड़िता समीना पुत्री मतलूब ने बताया कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले सलेमपुर मार्ग निवासी सारिक पुत्र तैय्यब से हुई थी। शुरू में सब ठीक रहा, लेकिन जल्द ही ससुराल के “दहेज लोभी” असली रंग में आ गए। मोटरसाइकिल और नकद रुपये की मांग न पूरी होने पर उसे रोज अपमानित किया जाने लगा।आरोप है कि 7 नवंबर को जब समीना ने फिर से मांग मानने से इनकार किया, तो ससुराल वालों ने बुरी तरह पीटा और पति ने मौके पर ही “तीन तलाक, तीन तलाक, तीन तलाक!” बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया।बुधवार को हिम्मत जुटाकर समीना ने कांधला थाने पहुंचकर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मामला गंभीर बताते हुए जांच शुरू कर दी है।ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी रोष है। लोगों का कहना है “ऐसे दहेजखोरों को सजा मिलनी ही चाहिए, ताकि कोई और बेटी यूं न सताई जाए!”