शामली। पुलिस अधीक्षक शामली ने जनपद में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से थाना कोतवाली शामली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुख्य बाजारों में गत रात्रि पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया और व्यापारियों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना।
एसपी ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की आपराधिक या असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस कर्मियों को सक्रिय रहकर बाजारों में सघन निगरानी रखने और आमजन को सुरक्षा का पूर्ण भरोसा दिलाने के निर्देश दिए।
पैदल गश्त के दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था, बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और पुलिस उपस्थिति की भी समीक्षा की। एसपी ने बताया कि जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है, और हर स्थिति पर चौकस निगरानी रखी जा रही है।