ग़ाज़ियाबाद, 13 दिसम्बर। राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत ग़ाज़ियाबाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नज़र आया। शनिवार को श्री आलोक प्रियदर्शी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं यातायात), कमिश्नरेट ग़ाज़ियाबाद ने न्यायालय परिसर का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एडीसीपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था तथा प्रवेश और निकास मार्गों की निगरानी को लेकर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
श्री प्रियदर्शी ने बताया कि लोक अदालत के दौरान आम जनता की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। सभी सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा गया है ताकि परिसर में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा की स्थिति उत्पन्न न हो।
पुलिस प्रशासन ने साथ ही अधिवक्ताओं और न्यायालय स्टाफ से समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण बनाए रखने का आह्वान किया है।