उत्तर प्रदेश! बाराबंकी जिले की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऐसे चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों को धोखा दे रहे थे। ये अपराधी खासतौर पर कीपैड फोन उपयोग करने वाले ग्रामीणों को निशाना बनाते थे।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले किसानों से उनकी व्यक्तिगत बैंक संबंधी जानकारी हासिल करते थे। इसके बाद वे उनके मोबाइल की असली सिम निकाल लेते थे और उसी कंपनी की एक डुप्लीकेट (डेड) सिम अपने मोबाइल में डाल लेते थे। असली सिम को वे अपने पास रखे मोबाइल में लगाकर पीड़ित के नाम से UPI अकाउंट बनाते थे।
इसके बाद वे अलग-अलग UPI स्कैनर और जन सेवा केंद्रों के माध्यम से पीड़ितों के खातों से धनराशि निकाल लेते थे। पुलिस ने इन चारों आरोपियों के कब्जे से 30,000 रुपये नकद, 38 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, मोबाइल एसेसरीज और 1 प्रिंटर बरामद किया है।
बाराबंकी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी व्यक्तिगत बैंक जानकारी साझा न करें। यदि आपके खाते से कोई संदेहास्पद ट्रांजैक्शन होता है या धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।