मेरठ, 09 नवम्बर 2025 — आज 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ में मेरठ जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता “स्वर्गीय दीपक रतन ट्रॉफी” का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एडीजी जोन मेरठ श्री भानु भास्कर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से बैटिंग करते हुए प्रथम मैच का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता का आयोजन पुलिसकर्मियों में खेल भावना, एकता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न जनपदों की पुलिस एवं पीएसी टीमों ने भाग लिया। एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ाते हैं, बल्कि बल के सदस्यों में टीम भावना और आपसी समन्वय को भी मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में 44वीं वाहिनी के कमांडेंट एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे जिन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु टीमों को शुभकामनाएं दीं। उद्घाटन मैच रोमांच और खेल-भावना के वातावरण में संपन्न हुआ।