कैराना। धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोप में घिरे युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से कस्बे में नई हलचल मच गई है। वायरल वीडियो में आरोपी युवक ने खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए कुछ लोगों पर कस्बे का माहौल बिगाड़ने और उसे फंसाने का गंभीर आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला आलकलां निवासी एक महिला ने एक दिन पूर्व थाना समाधान दिवस में डीएम शामली अरविंद चौहान व एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह को शिकायती पत्र दिया था। महिला ने मोहल्ले में मुतवल्ली का कार्य देखने वाले युवक पर पांच लाख रुपये और मासिक खर्च की मांग पूरी न करने पर धर्मांतरण का दबाव बनाने व भय फैलाने के संगीन आरोप लगाए थे।
महिला की शिकायत के बाद मामला तूल पकड़ गया। इसी बीच शनिवार शाम युवक के दो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। वीडियो में युवक ने कहा कि वह बीटेक पास है और कस्बे के मुख्य बाजार में रेडीमेड कपड़ों का व्यवसाय करता है, जिसे उसने योगी सरकार के कार्यकाल में शुरू किया। उसका कहना है कि कुछ व्यक्तियों ने उससे रंगदारी मांगी थी, जिस पर उसने एसपी शामली को लिखित शिकायत दी थी।
एसपी के आदेश पर कैराना कोतवाली में उन आरोपियों के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक का कहना है कि हाल ही में उसके मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है, जिसके बाद उस पर धर्मांतरण का झूठा आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उसने दावा किया कि रंगदारी के मुकदमे में नामजद महिला का पुत्र अब उसे फंसाने की साजिश में जुटा है।
युवक ने महिला और उसके परिवार के सदस्यों पर भी गैरकानूनी कामों में लिप्त रहने का आरोप लगाया है और कहा कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच से सच्चाई सामने आएगी। उसने कहा कि उसे योगी सरकार व प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।