कैराना। कस्बे के चौक बाजार में पुलिस टीम पर हमला और अभद्रता करने वाले युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के विरुद्ध जान से मारने की नीयत से हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शनिवार देर शाम घटना के दौरान आरोपी युवक ने पहले एक स्थानीय व्यापारी से झगड़ा किया और उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ भी मारपीट पर उतर आया। घटनास्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें युवक को एक हेड कांस्टेबल का गिरेबान पकड़कर धक्का-मुक्की करते हुए और बीच-बचाव कर रहे दरोगा को अपमानित करते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान भोल्लर निवासी कैराना बाईपास के रूप में हुई।
एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक अर्ध-विक्षिप्त प्रवृत्ति का है और अकसर बाजार क्षेत्रों में भटकते हुए लोगों से दुर्व्यवहार करता रहता है। मानसिक अस्थिरता के दौरान उसका व्यवहार असामान्य हो जाता है, जिसके चलते वह मारपीट या गाली-गलौज जैसी हरकतें करता है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री के अनुसार, आरोपी के विरुद्ध पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने और सरकारी कार्य में विघ्न उत्पन्न करने समेत संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे कारागार भेज दिया गया।