कैराना। दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए उसके घर पर कुर्की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा-84 के तहत की गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि नदीम निवासी ग्राम इदरीश बेगबिहार कस्बा कांधला दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा है। उसके खिलाफ थाना कैराना पर मुकदमा अपराध संख्या 568/2025, धारा 64(1) व 3(5) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह फरार हो गया।
न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद शनिवार को पुलिस टीम ने आरोपी नदीम के घर पर कुर्की उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया। साथ ही नोटिस की प्रति सार्वजनिक स्थान पर भी लगाई गई। पुलिस ने गांव में ढोल-नगाड़े के साथ मुनादी कराकर लोगों को सूचित किया कि यदि आरोपी नियत तिथि तक हाजिर नहीं होता, तो उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।