कैराना। यातायात माह के तहत कोतवाली क्षेत्र की किलागेट पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विनोद राघव ने शनिवार को नगर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आयोजित इस अभियान में शामली बस स्टैंड के निकट पुलिस टीम के साथ ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए वाहनों की जांच की गई।
चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल सवारी और वाहन पर जाति सूचक शब्द लिखे जाने जैसी गंभीर उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने ऐसे 24 दोपहिया वाहनों के चालान काटते हुए लगभग 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
इसी दौरान एक बाइक सवार के पास आवश्यक कागजात न मिलने पर वाहन को मौके पर ही सीज कर लिया गया।
चेकिंग अभियान के कारण नगर में वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, वहीं सड़क पर ट्रैफिक अनुशासन का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। चौकी प्रभारी एसआई विनोद राघव ने बताया कि यातायात माह के अंतर्गत यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक हो सकें और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।