IMG-20251109-WA0004

 

कैराना। साइबर अपराधों पर नकेल कसते हुए कोतवाली कैराना में तैनात साइबर सेल की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में ठगी से निकाली गई कुल 27,023 रुपये की रकम पीड़ितों को वापस कराई है। यह कार्रवाई एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर तेजी से की गई।

पहला मामला आदर्शमंडी शामली थाना क्षेत्र के गांव मुंडेट कलां निवासी देवेंद्र उर्फ कल्लू का है। पीड़ित के एयरटेल पेमेंट बैंक से इजहार अहमद नामक व्यक्ति ने फिंगर प्रिंट के माध्यम से धोखाधड़ी कर 25,985 रुपये निकाल लिए थे। शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर सेल की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सम्पूर्ण राशि वापस कराई।

दूसरा मामला कैराना कस्बे के मोहल्ला कलालान निवासी राहत मेहंदी से जुड़ा है। शिकायत के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके दोस्त का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया और मैसेज के जरिये राहत से ऑनलाइन पांच हजार रुपये की ठगी कर ली। साइबर सेल टीम ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए ठग द्वारा ली गई राशि होल्ड करा दी और 1,038 रुपये की रकम पीड़ित को वापस कराई।

पीड़ितों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार, कम्प्यूटर ग्रेड-बी अनिल कुमार, कांस्टेबल मानवेन्द्र सिंह तथा साइबर सेल की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में त्वरित शिकायत और सतर्कता से कार्रवाई करने पर ही राशि वापस मिलने की संभावना बढ़ती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!