शिकायती पत्र

 

कैराना। कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी एक महिला ने मस्जिद के मुतवल्ली पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि मुतवल्ली ने पहले उसे भूत-प्रेत का भय दिखाया, फिर पांच लाख रुपये और मासिक खर्च का लालच देकर धर्म बदलने की बात कही।

महिला शनिवार को थाना समाधान दिवस के दौरान कैराना कोतवाली पहुंची और एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह को लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में बताया गया कि उसके घर के सामने स्थित धार्मिक स्थल पर एक युवक मुतवल्ली के तौर पर आता है। एक दिन वह उसके घर पहुंचा और कहा कि उसके घर पर बुरी शक्तियों का साया है, और अगर ‘इलाज’ नहीं कराया गया तो अनहोनी हो सकती है।

महिला का आरोप है कि कुछ दिनों बाद वही युवक उसके पास फिर आया और पांच लाख रुपये तथा मासिक खर्च देने का प्रस्ताव रखकर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। मुतवल्ली ने यह भी कहा कि धर्म परिवर्तन के बाद उसके घर से ‘बुरी आत्माओं’ का प्रभाव समाप्त हो जाएगा।

महिला ने पुलिस से मामले की गहन जांच कराकर आरोपी मुतवल्ली के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, जानकारी के अनुसार, आरोपी मुतवल्ली ने हाल ही में महिला के पुत्र सहित पांच लोगों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए एसपी को अलग से शिकायती पत्र दिया था।पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों को दर्ज कर मामला जांच के अधीन बताया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!