शामली, 07 नवम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक शामली श्री एनपी सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित शाखा प्रभारी एवं थानाध्यक्षों को मामलों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसपी एनपी सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र और निष्पक्ष समाधान पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि लापरवाही या अनावश्यक देरी की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनसुनवाई के दौरान फरियादियों ने एसपी से सीधे संवाद कर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनके समाधान के लिए मौके पर ही उचित कार्यवाही सुनिश्चित की गई।