
दो चोरियों का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार लाखों के सोने-चांदी व जेवर बरामद
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला/शामली पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कांधला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कांधला पुलिस ने चोरी की दो बड़ी घटनाओं का खुलासा करते हुए खंद्रावली निवासी शातिर चोर कासिम पुत्र बूबा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाखों रुपए मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी कासिम ने कांधला कस्बे में स्थित पुराने पीएनबी बैंक के पास मोहल्ला खाकरोबान निवासी बबलू राणा पुत्र इरशाद राणा और गांव खंद्रावली निवासी संजीदा पत्नी मेहरबान के घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। दोनों पीड़ितों ने घटना के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए शीघ्र खुलासे की मांग की थी।थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए खंद्रावली नहर पटरी से आरोपी कासिम पुत्र बूबा को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए गए।थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि दोनों चोरियों का सफल खुलासा कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस की इस सफलता से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है, वहीं लोगों ने कांधला पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। पुलिस की ये कार्रवाई अपराधियों के लिए साफ संदेश है अपराध किया तो बख्शा नहीं जाएगा!