शामली। आज दिनांक 07 नवम्बर 2025 को महान साहित्यकार बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा रचित हमारे राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस कार्यालय के परिसर में वन्दे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन से हुआ, जिसने पूरे परिसर में देशभक्ति की भावना का संचार किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने वन्दे मातरम के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गीत भारत की स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा का प्रतीक रहा है।
समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और गौरव को बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में बंकिमचन्द्र चटर्जी के योगदान को नमन करते हुए राष्ट्रप्रेम के दृढ़ संदेश के साथ आयोजन का समापन हुआ।