
ब्लॉक परिसर में खड़ी बीडीओ की सरकारी गाड़ी में लगी आग, मचा हड़कंप
कांधला ब्लॉक परिसर में खड़ी खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) की सरकारी गाड़ी में मध्य रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। अचानक आग की लपटें उठने से पूरे ब्लॉक परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना देर रात की बताई जा रही है, जब परिसर में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे, तो उन्होंने गाड़ी में धधकती आग देख तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।बीडीओ ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया, “घटना की सूचना फॉरेंसिक टीम और पुलिस को दे दी गई है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी ने साजिशन घटना को अंजाम दिया।”वहीं, ब्लॉक कर्मचारियों का कहना है कि गाड़ी कुछ दिनों से खराब हालत में परिसर में खड़ी थी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी है।