
घरेलू विवाद ने लिया तूल, तीन सगे भाई आपस में भिड़े पुलिस ने हिरासत में लेकर किया चालान
कांधला।थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी श्याम में शुक्रवार को घरेलू विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि तीन सगे भाई आपस में भिड़ गए। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तीनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया और शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।जानकारी के अनुसार, गांव निवासी महिला रुचि पत्नी सन्नी ने बीते गुरुवार को थाने पर तहरीर दी थी। उसने आरोप लगाया था कि उसके साथ जेठ, जेठानी सहित अन्य परिजनों ने मिलकर मारपीट की। पुलिस ने उस समय महिला को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
हालांकि शुक्रवार को फिर से घर में विवाद भड़क गया और महिला का पति सन्नी, उसका भाई अजय तथा विजय आपस में झगड़ने लगे। आवाजें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति बिगड़ती देख तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही कांधला पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों भाइयों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों के विरुद्ध शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि झगड़ा करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है। यदि दोबारा इस प्रकार का विवाद हुआ तो मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।गांव में इस घटना की चर्चा पूरे दिन बनी रही, वहीं लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की कि उसने समय रहते विवाद को बढ़ने से रोक लिया।