कैराना। मिशन शक्ति-05 के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सहयोग के मिशन को साकार करते हुए मिशन शक्ति केंद्र कैराना की टीम ने एक सराहनीय मानवीय कार्य कर उदाहरण पेश किया है। केंद्र की टीम ने एक मंदबुद्धि महिला और एक लावारिस अवस्था में मिले चार वर्षीय मासूम बालक को उनके परिजनों से मिलवाया, जिससे दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, कैराना क्षेत्र में कार्यरत पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) टीम को एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला मिली, जिसे मिशन शक्ति केंद्र कैराना को सुपुर्द किया गया। महिला अपनी पहचान बताने में असमर्थ थी। मिशन शक्ति केंद्र की टीम ने पूरी संवेदनशीलता और धैर्य के साथ उसकी देखभाल करते हुए पहचान करने के प्रयास प्रारंभ किए। कई प्रयासों और संवाद के बाद महिला ने अपना नाम नीलम निवासी ग्राम गोहरनी थाना आदर्श मंडी शामली बताया। इसके उपरांत मिशन शक्ति टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से महिला के परिजनों का पता लगाया और सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद उसे सुरक्षित रूप से परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
इसी प्रकार, कैराना कस्बे के मोहल्ला बिसातियान क्षेत्र में एक चार वर्षीय बालक लावारिस अवस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही मिशन शक्ति केंद्र की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने संरक्षण में लिया। टीम ने पुलिस और स्थानीय नागरिकों की सहायता से बच्चे के परिजनों की खोज शुरू की। लगातार प्रयासों के बाद बच्चे की पहचान कस्बे के मोहल्ला आलदरमियान निवासी साकिब के पुत्र के रूप में हुई। तत्पश्चात, मिशन शक्ति केंद्र की टीम ने सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया।
दोनों ही मामलों में परिजनों ने मिशन शक्ति केंद्र कैराना की टीम के इस मानवीय एवं संवेदनशील कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है। मिशन शक्ति टीम का यह प्रयास समाज में सहयोग, करुणा और सुरक्षा के मिशन को सशक्त करने का संदेश देता है।