चोर डकैत

 

कैराना। क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी में 15 माह पूर्व हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले का अब तक पर्दाफाश न हो पाने से पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई है। अधिवक्ता अवधेश सैनी ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शामली नरेंद्र प्रताप सिंह को प्रार्थना-पत्र देकर घटना का शीघ्र खुलासा कराने की मांग की है।

प्रार्थना-पत्र में बताया गया कि 9/10 अगस्त 2024 की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर करीब तीस लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और लाइसेंसी बंदूक चोरी कर ली थी। इस प्रकरण में कैराना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी है और न ही चोरी गया सामान बरामद हुआ है।

अधिवक्ता ने कहा कि पुलिस और एसओजी टीम अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है, जिससे परिवार में भय और असुरक्षा की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव (गृह) और गृहमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की मांग करेंगे।

गांव के लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी वारदात का 15 माह बाद भी खुलासा न होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। वहीं, एसपी कार्यालय ने अधिवक्ता का आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच दुबारा तेज करने का आश्वासन दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!