कैराना। तीन माह पूर्व ग्राम बसेड़ा में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे तीन वांछित आरोपियों को कोतवाली कैराना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को चालान के बाद जेल भेज दिया गया है।
मामला 7 अगस्त का है, जब बसेड़ा निवासी राजुल ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की नीयत से फायरिंग का आरोप लगाते हुए कोतवाली कैराना में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे।
एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को उनके निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान दभेड़ी खुर्द चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र त्यागी ने वांछित चल रहे आरोपी असजद, शाहरुख और कुर्बान, तीनों निवासी ग्राम बसेड़ा, को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों पर आवश्यक धाराओं में कार्रवाई करते हुए उनका चालान न्यायालय भेज दिया है।