शामली। कोतवाली शामली पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने गन्ने के खेत से कुल सात चोरी की मोटरसाइकिलें और तीन मोटरसाइकिलों के पार्ट बरामद किए हैं।
एडिशनल एसपी शामली संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं की जांच कर रही थी। इसी अभियान के तहत चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया, जिसकी मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में कई अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर खेत से चोरी की गई मोटरसाइकिलें और पार्ट्स जब्त कर लिए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, अभियुक्त से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई थाना कोतवाली शामली क्षेत्र में वाहन चोरी रोकथाम अभियान का हिस्सा है, जिसमें लगातार टीमें लगाई जा रही हैं।