कैराना। एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कैराना कोतवाली पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम ने मोहल्ला रेतेवाला निवासी आरोपी फरीद को गिरफ्तार किया, जो न्यायालय से गैरहाजिर चल रहा था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया। सुनवाई के बाद न्यायालय ने फरीद को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए, जिसके तहत उसे कारागार रवाना किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार और वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलेभर में ऐसे व्यक्तियों की धरपकड़ की जा रही है।