
बाइक गड्ढे में गिरने से दो व्यक्ति व दो मासूम घायल, अस्पताल में भर्ती
कांधला। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गांव खंद्रावली के निकट एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हाईवे पर बने गड्ढे में बाइक के असंतुलित होकर गिर जाने से दो व्यक्ति व दो मासूम बच्चे घायल हो गए।सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों को छुट्टी दे दी है।जानकारी के अनुसार, थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी फरमीद अपने रिश्तेदार शमीम व 13 वर्षीय पुत्र वसीक तथा 12 वर्षीय पुत्री सुमायला के साथ बाइक पर सवार होकर कांधला रिश्तेदारी में आ रहे थे। जैसे ही वे गांव खंद्रावली के पास नेशनल हाईवे पर पहुंचे, वहां सड़क में बने गड्ढे से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में चारों लोग घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने सभी को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल प्रभारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि “चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, सभी खतरे से बाहर हैं।”इधर, कस्बे के कैराना मार्ग सब्जी मंडी के निकट एक अन्य हादसे में राशिद का 10 वर्षीय पुत्र दुल्ली कार की टक्कर से घायल हो गया। राहगीरों ने बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।सड़क पर बने गड्ढे एक बार फिर हादसों की वजह बन रहे हैं, स्थानीय लोग शीघ्र मरम्मत की मांग कर रहे हैं।
