
गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाशोत्सव पर इस्सोपुर टील घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
यमुना नदी में डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने अर्जित किया पुण्य, सुरक्षा व्यवस्था रही कड़ी
कांधला। थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुर टील स्थित यमुना नदी घाट पर गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर आस्था और श्रद्धा का अनुपम नज़ारा देखने को मिला। सुबह से ही आसपास के गांवों और कस्बों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यमुना तट पर उमड़ पड़ी। गुरु नानक देव जी की जय-जयकार और मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया।महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी श्रद्धा भाव से अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए शांति और अनुशासन के साथ स्नान करते नजर आए। श्रद्धालुओं ने बताया कि गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व सद्भाव, भाईचारा और सेवा का प्रतीक है, और इसी भावना से उन्होंने यमुना घाट पर पवित्र स्नान किया।भीड़ को देखते हुए प्रशासन सतर्क मोड में रहा। घाट क्षेत्र में पुलिस बल की कड़ी तैनाती की गई, जबकि नदी की धारा और गहराई को ध्यान में रखते हुए गोताखोरों को भी मुस्तैदी से तैनात किया गया। पुलिस एवं गोताखोर टीम लगातार घाट क्षेत्र की निगरानी करती रही ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
चौकी प्रभारी विक्रम सिंह भाटी ने बताया कि गुरु नानक जयंती पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतज़ाम किए गए थे। पुलिस जवान घाट और मार्गों पर सतर्कता के साथ तैनात रहे। उन्होंने बताया कि दिनभर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्ति और उत्साह के साथ स्नान कर धर्मलाभ प्राप्त किया, जिससे पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति भाव से सराबोर हो उठा।