
जमीन के ठेके के रुपये को लेकर विवाद, चचेरे भाई पर जान से मारने की धमकी का आरोप
कांधला थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर दुगड्डा में पारिवारिक विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। गांव निवासी क़ासिम पुत्र इस्लाम ने अपने चचेरे भाई जैद पुत्र जमशेद पर जमीन के ठेके के रुपये न देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में थाना कांधला में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।क़ासिम के अनुसार, ठेके के लेन-देन के बावजूद जैद रुपये लौटाने से इंकार कर रहा है और लगातार धमकियां दे रहा है। आरोप है कि जैद ने कहा है कि वह क़ासिम के बीमार पिता की हत्या कर उसे फंसाने का षड्यंत्र रचेगा। इस धमकी से पीड़ित परिवार दहशत में है।थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है, मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।