कैराना। सोमवार रात कैराना में एक युवक पर हुआ जानलेवा हमला क्षेत्र में सनसनी का कारण बन गया। जानकारी के अनुसार, तमशीर उर्फ रोहित पुत्र श्री अकील पीर निवासी मौहल्ला पीरजादगान कैराना सोमवार रात करीब 10 बजे संदिग्ध परिस्थित में घायल पड़ा मिला।
जानकारी के अनुसार तमशीर अपने दोस्तों के साथ गया था। इसी दौरान वह संदिग्ध परिस्थिति में कांधला बस स्टैंड के पास स्थित टोनी के होटल के निकट मिला, लोगों का कहना है कि कुछ लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर जान से मारने की कोशिश की और फिर कांधला बस स्टैंड स्थित टोनी के होटल के पास छोड़ कर भाग गए।
हमले में गंभीर रूप से घायल रोहित को स्थानीय लोगों ने तुरंत शामली अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। वहीं, मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।