सघन वाहन चेकिंग, अतिक्रमण हटाओ अभियान व जाति सूचक शब्द वाले वाहनों पर पेनी नजर पटाखा बुलेट पर चला हंटर

कांधला:शामली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जनपदभर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया।अभियान के दौरान थाना प्रभारी ने ट्रिपल सवारी, बिना हेलमेट, काली फिल्म लगी गाड़ियों और तेज रफ्तार पटाखा बुलेट चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। कई वाहनों के चालान काटे गए और नियम तोड़ने वालों को मौके पर चेतावनी दी गई। इस दौरान पुलिस ने कस्बे में फैले अतिक्रमण को भी हटवाया। अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए बस स्टैंड क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और आम जनता को सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करने वालों और सड़क नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।विशेष रूप से जाति सूचक शब्द लिखे वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर रही। ऐसे वाहनों को मौके पर ही रोका गया और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि जाति सूचक शब्द समाज में वैमनस्य फैलाने का काम करते हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पुलिस की सख्त कार्यवाही को देखकर क्षेत्र के वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, वहीं स्थानीय लोगों ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सख्त कदमों से कस्बे की व्यवस्था में सुधार होगा और सड़क सुरक्षा को बल मिलेगा।थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें, ताकि दुर्घटनाओं और अव्यवस्था से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!