
महिला ने की पड़ोसियों पर कार्रवाई की मांग,क़ो लेकर एसपी को दिया पत्र की कड़ी कार्रवाई की मांग
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला।घर के बाहर गली में खेल रहे बच्चों के बीच हुए विवाद में कस्बा निवासी महिला ने मारपीट का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मौहल्ला शेखजादगान निवासी महिला शबाना, पत्नी तस्लीम ने एसपी एनपी सिंह को शिकायती पत्र भेजते हुए बताया कि उसका 11 वर्षीय पुत्र अनस घर के बाहर गली में खेल रहा था। इसी दौरान उसका बच्चों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पीड़िता बच्चों की कहासुनी की शिकायत करने पड़ोसी के घर गई तो आरोप है कि पड़ोसियों ने पीड़िता के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। उस वक्त तो मौके पर मौजूद लोगों ने मामले का निपटारा करा दिया। आरोप है कि देर शाम एक महिला सहित पांच लोगों ने पीड़िता के घर में घुसकर लात घूंसो और लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें पीड़िता सहित पति तसलीम और पुत्र अनस घायल हो गए। पीड़िता ने परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले में पीड़ित महिला को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए संबंध थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
——————