कैराना। नगर के सामाजिक संगठन निरंतर तत्पर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को संगठन अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में नगरपालिका परिषद कैराना कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका के कार्यपालक अधिकारी (ईओ) को संबोधित ज्ञापन, उनकी अनुपस्थिति में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) को सौंपा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से जाकिर मेमोरियल लाइब्रेरी को रविवार सहित सप्ताह के सभी दिन आम नागरिकों के लिए खुला रखने की मांग की गई। संगठन का कहना है कि कई विद्यार्थी और नागरिक केवल रविवार को अवकाश के कारण ही अध्ययन हेतु लाइब्रेरी आ सकते हैं, इसलिए अवकाश के दिन इसे बंद रखना अनुचित है। ज्ञापन में लाइब्रेरी का समय शीतकाल में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक तथा ग्रीष्मकाल में सुबह 6 बजे से रात 8:30 बजे तक निर्धारित करने का अनुरोध किया गया।
संगठन की मांग है कि लाइब्रेरी में एक स्थायी लाइब्रेरियन की नियुक्ति, पीने के पानी एवं सफाई की व्यवस्था के साथ कम से कम दो कर्मियों की तैनाती की जाए ताकि यह पूरे दिन संचालित हो सके।
इसके अतिरिक्त, ज्ञापन में कस्बे के विकास कार्यों हेतु 29 बिंदुओं पर ध्यान देने की मांग की गई। इनमें मुख्य रूप से फुटपाथ और पार्किंग की व्यवस्था, टूटी सड़कों और नालियों की मरम्मत, जेब्रा क्रॉसिंग और रबर ब्रेकर बनवाने, यातायात सुधार के लिए आवश्यक स्थानों पर ट्रैफिक लाइट लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने और कई मार्गों का पुनर्निर्माण शामिल हैं।
बरसात के दौरान चौक बाज़ार, मेंढकी दरवाज़ा और इमाम गेट क्षेत्र में जलभराव की लगातार समस्या का समाधान कराने की भी मांग की गई। साथ ही चौक बाज़ार चौराहा और शहीद चौक का सौंदर्यीकरण कराते हुए गगनचुंबी राष्ट्रीय ध्वज लगाने तथा लोकतंत्र सेनानियों की याद में हटाए गए स्मारक की पुनः स्थापना की भी मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के कोषाध्यक्ष फरमान सिद्दीकी सहित जौहर अली, शब्बर, मुकरिम, सुहैल, फैसल, तालिब, शान, नफीस और साजिद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।